Maharajganj

एसएसबी के आईजी ने भारत नेपाल के सोनौली सीमा का किया निरीक्षण ,जवानों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:-  भारत नेपाल सीमा की सुरक्षा में तैनात सशस्त्र सीमा बल लखनऊ जोन के आईजी आज महराजगंज जनपद स्थित भारत नेपाल की सोनौली सीमा के दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इसके साथ ही भारतीय पुलिसकर्मियों एवं नेपाल सीमा पर तैनात नेपाली सशस्त्र बल के जवानों से बातचीत कर सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली। नो मैंस लैंड पर पर निरीक्षण के दौरान सुरक्षाबलों से 24 घंटे चौकन्ना रहने एवं संदिग्धों पर कड़ी नजर बनाए रखने के दिशा निर्देश दिए। पत्रकारों से बातचीत करते हुए आईजी ने बताया कि भारत नेपाल सीमा पर सुरक्षा को बेहतर बनाने के लिए कार्य योजना तैयार की जा रही है। नेपाल हमारा मित्र राष्ट्र है नेपाल की सीमा पूरी तरह से खुली हुई है और उनके साथ हमारे रोटी बेटी के संबंध है इसी संवेदनशीलता को देखकर कार्य होते रहे हैं और आगे भी होते रहेंगे ।

यह भी पढ़ें : चार उपनिरीक्षक सहित 14 के तबादले, अंकित सिंह बने सोनौली के चौकी इंचार्ज